Posts

Showing posts from May, 2024

जापान को पछाड़ भारत सौर ऊर्जा उत्पादन में तीसरे पायदान पर।

Image
  भारत सौर ऊर्जा उत्पादन के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचा जापान और जर्मनी जैसे विकसित देशों को पीछे छोड़ भारत सौर ऊर्जा उत्पादन के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इसकी पुष्टि एनर्जी क्षेत्र में काम कर रहे थिंकटैंक एम्बर ने अपनी नई ‘रिपोर्ट ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यु 2024’ में की है।  एम्बर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जहां 2009 में भारत 6.57 टेरावाट-घंटे के साथ सौर ऊर्जा उत्पादन के मामले में नौवें स्थान पर था। वो 2023 में 113.41 टेरावाट-घंटे के साथ जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर आ गया। बता दें कि अब इस मामले में भारत केवल चीन (584.15 टेरावाट-घंटे) और अमेरिका (238.12 टेरावाट-घंटे) से ही पीछे है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में भारत पिछले कुछ वर्षों से  सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र पर काफी ध्यान दे रहा है। यह कामयाबी उसी का नतीजा है। हाल ही में भारत ने सौर ऊर्जा को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना की शुरूआत की थी। इस योजना का लक्ष्य आम लोगों की छतों तक रूफ टॉप सोलर को पहुंचाना ...