#26
ईमेल्स बने ईडी के हथियार,वाड्रा मुश्किल में,कल 6 घण्टे की पूछताछ से सन्तुष्ट नहीं हुई ईडी। आज 11:30 हाजिर हुए वाड्रा,पहले बचते रहे,फिर कोर्ट के आदेश पर जाने को हुए मजबूर वाड्रा...प्रियंका की ताजपोशी के जश्न में पड़ा भंग....
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और महासचिव प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ईडी के चक्रव्यूह में फसते नज़र आ रहे है।
रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय में मनी लॉन्डरिंग से जुड़े मामले में बुधवार को लगभग 5 घंटे की लंबी पूछताछ चली।
पूछताछ के दौरान उन्होंने संजय भंडारी से अपने संबंधों से इनकार किया वहीं लंदन में किसी प्रॉपर्टी के होने के दावे को खारिज किया।
परंतु उनके जवाबों से प्रवर्तन निदेशालय की टीम संतुष्ट नहीं हुई और उन्हें आज फिर से पेश होने को कहा गया उन्हें 10:15बजे उपस्थित होना था पर वे 11:15 बजे प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे जहां उनसे पूछताछ जारी है।
वाड्रा से उन ईमेल से जुड़े सवाल पूछ जा सकते है, जिनकी कॉपी ईडी के पास है. वाड्रा को सुमित चड्डा ने एक ईमेल किया था, जिसमें लंदन की प्रॉपर्टी का जिक्र था।उसमें वाड्रा से प्रॉपर्टी में होने वाले काम के बारे में बातचीत का जिक्र भी है,साथ ही आखिरी लाइन में पूछा गया है कि क्या आप संतुष्ट हैं या फोटो भेजूं?
लंदन की 12 ब्रायस्टन स्कवायर प्रॉपर्टी को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं। जैसा किस प्रॉपर्टी को लेकर वाड्रा ने अपनी नहीं होने का दावा किया है वही ईडी का मामला है मानना है कि यदि उनकी प्रॉपर्टी नहीं है या उनका कुछ लेना देना नहीं है तो फिर उन्हें इस संबंध में मेल भेजने का अथवा उनसे पूछने का क्या कारण हो सकता है ।
इस प्रॉपर्टी के रिनोवेशन और फ्लोर प्लान के अप्रूवल संबंधी मेल रॉबर्ट वाड्रा को भेजे गए।2010 में ये प्रॉपर्टी हथियार डीलर संजय भंडारी के पास थी।प्रॉपर्टी के रिनोवेशन के लिए फंड भी मांगा गया, जिसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने मेल भेजने वाले सुमित चड्डा को भी जवाब दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है, फंड का इतंजाम कर रहे हैं।
हर ईमेल की कापी संजय भंडारी को भी दी जा रही थी, सुमित चड्डा और संजय भंडारी आपस में रिश्तेदार बताये जाते है।
दुबई में रहने वाले भारतीय सी सी थंपी से सबंधों को लेकर भी पूछताछ हो सकती है, जिसने यह प्रॉपर्टी संजय भंडारी से ली थी।
बता दें कि यह पहला मौका है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा वाड्रा संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के आपराधिक आरोपों के सिलसिले में किसी जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए हैं।
उधर भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ताजा हमला बोलते हुए 4 सवाल दागे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रॉबर्ट वाड्रा पर कई आरोप लगाए और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया।
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पेट्रोलियम और डिफेंस डील से रॉबर्ट वाड्रा को रिश्वत मिली और इन्हीं दलाली के पैसों से वाड्रा ने संपत्तियां बनाई हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लंदन में रॉबर्ट वाड्रा की 8 से 9 संपत्तियां हैं. मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल और प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर पर भी संबित पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल जी, जिनसे ईडी पूछताछ कर रही है, उनके पोस्टर आप लगाते हैं, आप पर धिक्कार है. पोस्टर हटाने से अपराध कम नहीं होते हैं ( बाद में वाड्रा के पोस्टर हटा दिए थे)
रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दफ्तर के बाहर दो अपराधियों के पोस्टर लगे हुए थे।दोनों अपराधी जमानत पर बाहर हैं. संबित पात्रा ने आगे कहा कि पहले अपराधी राहुल गांधी 5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं, वहीं, दूसरे अपराधी रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के सामने पेश हो रहे हैं।
संबित ने आरोप लगाया कि रॉबर्ट वाड्रा के पास लंदन में 8-9 प्रॉपर्टी हैं, जो उन्होंने पेट्रोलियम और डिफेंस डील में मिलने वाली दलाली से खरीदा है. उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस का एजेंडा है. क्योंकि राहुल गांधी,सोनिया गांधी भ्रष्टाचार मामले में जमानत पर हैं तो वहीं वाड्रा PMLA केस में बाहर हैं। कांग्रेस फैमिली बेल फैमिली है, यह अब पूरे देश को पता चल गया।उन्होंने कहा कि एक रोडपति कुछ ही दिनों में करोड़पति कैसे बन गया जिसकी विदेशों में भी प्रॉपर्टी है,इसका जबाब कांग्रेस औऱ गांधी परिवार को देना होगा।
पात्रा ने कहा कि सेंटेक इंटरनैशनल नाम की कंपनी वाड्रा के खास संजय भंडारी की है, इस कंपनी ने पेट्रोलियम डील के जरिए लंदन में फ्लैट खरीदा था।वहीं सीसी थंपी के 1000 करोड़ रुपये के फेमा केस में जांच हो रही थी,यह आदमी संजय भंडारी और वाड्रा के लिए काम कर रहा है, 2009 की डील के बाद यह पैसा स्काईलाइट के अकाउंट में गया।
उन्होंने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने न केवल भ्रष्टाचार किया है बल्कि भारतीय सेना का अपमान भी किया है।कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेना के खिलाफ साजिश रची,और सैन्य तख्तापलट का ड्रामा कर यूपीए-2 के दौरान भारतीय सेना को बदनाम किया।
उन्होंने सवाल किया कि सिन्टैक इंटरनेशनल कंपनी किसकी है?रॉबर्ट वाड्रा का इस कंपनी से क्या लेना-देना है?
क्या आप सीसी थम्पी को जानते हैं...?
2009 में हुए पेट्रोलियम डील का पैसा किसके खाते में गया था...?
रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में कितनी प्रॉपर्टी हैं...?
सवाल भले ही भारतीय जनता पार्टी ने उठाए हो जो कि कांग्रेस की चिर प्रतिद्वंदी है पर सवाल गंभीर है न केवल भ्रष्टाचार के बल्कि यूपीए शासन काल में सेना के तख्तापलट जैसी साजिश है रचने के आरोप भी उस दौरान लगे थे इन सब का जवाब रॉबर्ट वाड्रा को एडी के सामने देना है और कांग्रेस को पूरे देश के सामने उम्मीद है कांग्रेस इन सवालों का जवाब राजनीति की ना नूकर के बजाय सीधे सीधे देगी।
रॉबर्ट वाड्रा की आने वाले दिनों में मुश्किलें और बढ़ने वाली है क्योंकि राजस्थान की जोधपुर हाई कोर्ट पीठ ने रॉबर्ट वाड्रा को 12 फरवरी को ईडी की पूछताछ में हाजिर होने का आदेश दिया था वही मनी लॉन्ड्रिंग केस की अगली सुनवाई 18 फरवरी को हाईकोर्ट में होने वाली है।
फ़ोटो- साभार-ANI,social media
।।शिव।।
ईमेल्स बने ईडी के हथियार,वाड्रा मुश्किल में,कल 6 घण्टे की पूछताछ से सन्तुष्ट नहीं हुई ईडी। आज 11:30 हाजिर हुए वाड्रा,पहले बचते रहे,फिर कोर्ट के आदेश पर जाने को हुए मजबूर वाड्रा...प्रियंका की ताजपोशी के जश्न में पड़ा भंग....
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और महासचिव प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ईडी के चक्रव्यूह में फसते नज़र आ रहे है।
रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय में मनी लॉन्डरिंग से जुड़े मामले में बुधवार को लगभग 5 घंटे की लंबी पूछताछ चली।
पूछताछ के दौरान उन्होंने संजय भंडारी से अपने संबंधों से इनकार किया वहीं लंदन में किसी प्रॉपर्टी के होने के दावे को खारिज किया।
परंतु उनके जवाबों से प्रवर्तन निदेशालय की टीम संतुष्ट नहीं हुई और उन्हें आज फिर से पेश होने को कहा गया उन्हें 10:15बजे उपस्थित होना था पर वे 11:15 बजे प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे जहां उनसे पूछताछ जारी है।
वाड्रा से उन ईमेल से जुड़े सवाल पूछ जा सकते है, जिनकी कॉपी ईडी के पास है. वाड्रा को सुमित चड्डा ने एक ईमेल किया था, जिसमें लंदन की प्रॉपर्टी का जिक्र था।उसमें वाड्रा से प्रॉपर्टी में होने वाले काम के बारे में बातचीत का जिक्र भी है,साथ ही आखिरी लाइन में पूछा गया है कि क्या आप संतुष्ट हैं या फोटो भेजूं?
लंदन की 12 ब्रायस्टन स्कवायर प्रॉपर्टी को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं। जैसा किस प्रॉपर्टी को लेकर वाड्रा ने अपनी नहीं होने का दावा किया है वही ईडी का मामला है मानना है कि यदि उनकी प्रॉपर्टी नहीं है या उनका कुछ लेना देना नहीं है तो फिर उन्हें इस संबंध में मेल भेजने का अथवा उनसे पूछने का क्या कारण हो सकता है ।
इस प्रॉपर्टी के रिनोवेशन और फ्लोर प्लान के अप्रूवल संबंधी मेल रॉबर्ट वाड्रा को भेजे गए।2010 में ये प्रॉपर्टी हथियार डीलर संजय भंडारी के पास थी।प्रॉपर्टी के रिनोवेशन के लिए फंड भी मांगा गया, जिसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने मेल भेजने वाले सुमित चड्डा को भी जवाब दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है, फंड का इतंजाम कर रहे हैं।
हर ईमेल की कापी संजय भंडारी को भी दी जा रही थी, सुमित चड्डा और संजय भंडारी आपस में रिश्तेदार बताये जाते है।
दुबई में रहने वाले भारतीय सी सी थंपी से सबंधों को लेकर भी पूछताछ हो सकती है, जिसने यह प्रॉपर्टी संजय भंडारी से ली थी।
बता दें कि यह पहला मौका है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा वाड्रा संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के आपराधिक आरोपों के सिलसिले में किसी जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए हैं।
उधर भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ताजा हमला बोलते हुए 4 सवाल दागे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रॉबर्ट वाड्रा पर कई आरोप लगाए और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया।
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पेट्रोलियम और डिफेंस डील से रॉबर्ट वाड्रा को रिश्वत मिली और इन्हीं दलाली के पैसों से वाड्रा ने संपत्तियां बनाई हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लंदन में रॉबर्ट वाड्रा की 8 से 9 संपत्तियां हैं. मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल और प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर पर भी संबित पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल जी, जिनसे ईडी पूछताछ कर रही है, उनके पोस्टर आप लगाते हैं, आप पर धिक्कार है. पोस्टर हटाने से अपराध कम नहीं होते हैं ( बाद में वाड्रा के पोस्टर हटा दिए थे)
रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दफ्तर के बाहर दो अपराधियों के पोस्टर लगे हुए थे।दोनों अपराधी जमानत पर बाहर हैं. संबित पात्रा ने आगे कहा कि पहले अपराधी राहुल गांधी 5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं, वहीं, दूसरे अपराधी रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के सामने पेश हो रहे हैं।
संबित ने आरोप लगाया कि रॉबर्ट वाड्रा के पास लंदन में 8-9 प्रॉपर्टी हैं, जो उन्होंने पेट्रोलियम और डिफेंस डील में मिलने वाली दलाली से खरीदा है. उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस का एजेंडा है. क्योंकि राहुल गांधी,सोनिया गांधी भ्रष्टाचार मामले में जमानत पर हैं तो वहीं वाड्रा PMLA केस में बाहर हैं। कांग्रेस फैमिली बेल फैमिली है, यह अब पूरे देश को पता चल गया।उन्होंने कहा कि एक रोडपति कुछ ही दिनों में करोड़पति कैसे बन गया जिसकी विदेशों में भी प्रॉपर्टी है,इसका जबाब कांग्रेस औऱ गांधी परिवार को देना होगा।
पात्रा ने कहा कि सेंटेक इंटरनैशनल नाम की कंपनी वाड्रा के खास संजय भंडारी की है, इस कंपनी ने पेट्रोलियम डील के जरिए लंदन में फ्लैट खरीदा था।वहीं सीसी थंपी के 1000 करोड़ रुपये के फेमा केस में जांच हो रही थी,यह आदमी संजय भंडारी और वाड्रा के लिए काम कर रहा है, 2009 की डील के बाद यह पैसा स्काईलाइट के अकाउंट में गया।
उन्होंने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने न केवल भ्रष्टाचार किया है बल्कि भारतीय सेना का अपमान भी किया है।कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेना के खिलाफ साजिश रची,और सैन्य तख्तापलट का ड्रामा कर यूपीए-2 के दौरान भारतीय सेना को बदनाम किया।
उन्होंने सवाल किया कि सिन्टैक इंटरनेशनल कंपनी किसकी है?रॉबर्ट वाड्रा का इस कंपनी से क्या लेना-देना है?
क्या आप सीसी थम्पी को जानते हैं...?
2009 में हुए पेट्रोलियम डील का पैसा किसके खाते में गया था...?
रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में कितनी प्रॉपर्टी हैं...?
सवाल भले ही भारतीय जनता पार्टी ने उठाए हो जो कि कांग्रेस की चिर प्रतिद्वंदी है पर सवाल गंभीर है न केवल भ्रष्टाचार के बल्कि यूपीए शासन काल में सेना के तख्तापलट जैसी साजिश है रचने के आरोप भी उस दौरान लगे थे इन सब का जवाब रॉबर्ट वाड्रा को एडी के सामने देना है और कांग्रेस को पूरे देश के सामने उम्मीद है कांग्रेस इन सवालों का जवाब राजनीति की ना नूकर के बजाय सीधे सीधे देगी।
रॉबर्ट वाड्रा की आने वाले दिनों में मुश्किलें और बढ़ने वाली है क्योंकि राजस्थान की जोधपुर हाई कोर्ट पीठ ने रॉबर्ट वाड्रा को 12 फरवरी को ईडी की पूछताछ में हाजिर होने का आदेश दिया था वही मनी लॉन्ड्रिंग केस की अगली सुनवाई 18 फरवरी को हाईकोर्ट में होने वाली है।
फ़ोटो- साभार-ANI,social media
।।शिव।।
Comments