#28
वाह! यूपी ,वाह! योगी ।
खुद के लिए नई मर्सिडीज से इनकार तो श्रद्धालुओं पर फूलों की बौछार...


उत्तर प्रदेश ने भी न जाने क्या क्या देखने की ठानी है... राजस्थान में जैसे पर्यटन विभाग के एक विज्ञापन अभियान की टैगलाइन थी ...जाने क्या दिख जाए रे...
वैसे ही आजकल उत्तर प्रदेश हो रहा है... उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्रियों की लंबी फेहरिस्त देखी है हमने...कल्याण सिंह जैसा दबंग राम भक्त देखा तो राजनाथ सिंह जैसा कठोर प्रशासक ।
मुलायम सिंह जैसे सैफई के रसिया देखें तो मायावती की  हाथी और अपनी मूर्तियों की लिए दीवानगी...जगदम्बिका पाल जैसे मुख्यमंत्री भी बनें....
वक्त बदला, फिर शुरू हुआ अखिलेश का जमाना।
 सड़क किनारे साइकिल के ट्रैक देखें तो जाते-जाते स्नानघर से टोंटी चुराने के आरोप औऱ खाली हुए बंगले की बेकद्री से रूबरू भी हुए है हम सब....
अब आया है यूपी में योगी का जमाना।
 योगी जो करे वही कम ...चाहे इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करना हो या महाकुंभ के आयोजन में व्यवस्था और मुस्तेदी से चार चांद लगा दिये हो।

 पहली बार श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर और अपनी पूरी केबिनेट के साथ कुम्भ स्नान कर अपने आप को हिंदू हृदय सम्राट का तगमा पहना लिया।
 पर जो उनके खर्चे को फिजूलखर्ची करार दे रहे थे उनके मुंह पर योगी ने कसकर तमाचा मारा है ,उन्होंने सरकारी नई मर्सिडीज कार लेने से यह कहकर मना कर दिया कि मैं सुविधा भोगी नहीं योगी हूं ।
हां। याद आया मायावती द्वारा अपनी और हाथी की मूर्तियां लगाए जाने के मामले में एक एडवोकेट की दायर याचिका पर न्यायालय ने टिप्पणी की है कि यह सरकारी धन का अपव्यय है और उसे संबंधित व्यक्ति से वसूला जाना चाहिए हालांकि इसका निर्णय अगले महीने आने की संभावना है।
 पर यह प्रारंभिक टिप्पणी बहुत कुछ कह जाती है,उन नेताओं के लिए जो अपने नाम, मूर्ति और फोटो के लिए लालायित रहते हैं ।

हमने भी राजस्थान में साइकिलों के बदलते रंग देख लिए हैं ।पूर्ववर्ती भाजपाई शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की काले रंग से एलर्जी,केसरिया से लगाव और नए शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा की केसरिया से झुंझलाहट, काले से लगाव दिखाई दे ही दिया ।
यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि रंग उनके मन-माफिक बैठता है या  नहीं ..?
 इतना तय है ,यह वो पब्लिक है जो रंगों को पहचानती है, मूर्तियों को देखती है और काम को समझती है। 
योगी की सादगी देखते हैं क्या रंग लाती है और राजस्थान के शिक्षा मंत्री की बदली हुई साइकिल क्या कमल के खिलने पर रोक लगा पाती है..?
।।शिव।।

Comments

Popular posts from this blog

अब भारत नहीं बनेगा घुसपैठियों की धर्मशाला

फिर बेनकाब हुआ छद्म धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा

भारत को इंडिया कहने की विवशता क्यों ?