Posts

Showing posts from July, 2019
Image
कारगिल-गाथा विजय की,देश के सम्मान की,सर्वोच्च बलिदान की.... आज से 20 साल पहले भारतीय सेना ने जीता एक ऐसा युद्ध जो इतिहास में विरला ही है। दुर्गम पहाड़ियां, ऊंचाई पर बैठा दुश्मन, मौसम की मार ....पर हौसले बुलंद थे,देश के जवानों के.... साथ में था राजनीतिक नेतृत्व का मजबूत इरादा। भारत ने पहली बार युद्ध में अपनी भूमि का एक भी इंच दुश्मन को जाने से बचा लिया था। आजादी के बाद पहली बार भारत ने  युद्ध में जो जीता, उसे रणनीतिक टेबल पर हारने की गलती नहीं की। देश की पहली गैर कांग्रेसी सरकार,जिस के प्रधानमंत्री पूर्णता गैर कांग्रेसी थे श्री अटल बिहारी वाजपेयी । अटल जी के शांति प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी रही तो शांति के मसीहा अपने नाम अटल की तरह अड़ गए देश के स्वाभिमान के लिए ....सेना को पूरी शक्ति और सामर्थ्य से दुश्मन को सीमा पार खदेड़ने का आदेश दे दिया । आज  वे दुनिया में नहीं है पर उनके कुशल राजनीतिक नेतृत्व को दिल से नमन। युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों का योगदान अतुलनीय है जिनकी तुलना नहीं की जा सकती वह हमारे लिए श्रद्धा के केंद्र है । आइए इस विजय के 20 ...