Posts

Showing posts from November, 2019

बलात्कारियों के रूप में पनप रहे नव हूणों का शिरोच्छेदन स्कन्दगुप्त के विचार के अनुकूल ही होगा...

Image
क्या केवल कानून बनाने से अपराध रुक जाएंगे..? क्या अपराधियों को दंड देने की प्रक्रिया सीधी सपाट और सरल नहीं होनी चाहिए...? क्या खुलेआम घूमने वाले इन भेड़ियों को सरेआम फांसी लगाने का प्रावधान नहीं होना चाहिए? क्या अधिकतम समय सीमा तय नहीं होनी चाहिए ..? अपराधी, अपराधी है वो किसी जाति, किसी समाज - समुदाय का हो एकमेव अपराधी ही है ...पर उनके साथ कौन खड़ा होता है? यह देखने की बात  है...पीड़िता के पक्ष में कौन खड़ा होता है यह भी देखने की बात है... तथाकथित शांति के पैरोकार, तथाकथित प्ले कार्ड धारक, तथाकथित गांधीवादी- शांतिवादी अब क्यों मौन हो जाते हैं जब एक वर्ग विशेष की किसी महिला के साथ अत्याचार होता है । दलित, हिंदू, और मुस्लिम में महिलाओं को बांट कर हम हमारी माता को बांट देते हैं। मां मां होती है वह किसी जाति, संप्रदाय से नहीं आती... हमारे देखने का नजरिया बदल जाता है और हमारा देखने का नजरिया बदला है मीडिया ने ... एक दलित महिला के साथ अत्याचार एक अल्पसंख्यक महिला के साथ अत्याचार आखिर यह क्यों होना चाहिए? लिखते समय उनकी आत्मा कचोटती नहीं होगी ?  किसी महिला का उत्पीड़न करने...

शिशुपाल मत बनिए... सत्य के श्रीकृष्ण को आत्मसात करिए....

Image
रात को एक पुस्तक पढ़ रहा था, उसमें महाभारत का एक दृष्टांत था। भगवान श्री कृष्ण ने शिशुपाल का वध किया था और वह भी भरी सभा में।  कहानी यह है कि शिशुपाल बचपन से ही अक्खड़,बददिमाग था और अपने आप को बहुत बड़ा योद्धा मानता था और श्री कृष्ण से उसकी जमती नहीं थी।  हर बार वह श्री कृष्ण के सामने होकर गालियां निकालता था तो शिशुपाल की मां जो कि रिश्ते में भगवान श्री कृष्ण की बुआ लगती थी ने भगवान श्रीकृष्ण से कहा- पुत्र! शिशुपाल तेरा छोटा भाई है, उसकी गलतियां माफ कर दिया कर.... तब श्रीकृष्ण ने कहा था -बुआजी !सब गलतियां तो नहीं पर इसकी 100 गलतियां माफ करने का मैं वचन देता हूं । महाराज युधिष्ठिर की सभा में शिशुपाल अपनी 96वीं गाली देता है तो श्रीकृष्ण उसे टोकते है,लेकिन शीशुपाल एक और देता है.... भगवान श्री कृष्ण कहते हैं रुक जा शिशुपाल... पर वह एक और गाली देता है फिर श्री कृष्ण कहते हैं,शिशुपाल! बस कर बस .....पर वह अट्टहास करता है और कहता है कायर है जो तुम मुझे बार-बार रोकने की बात करता है, हिम्मत है तो शस्त्र उठा.... दिखा तेरी वीरता... फिर एक और गाली और भगवान श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र उस...