Posts

Showing posts from July, 2022

जिंदगी एक कशमकश

Image
 जब गुड्डा गुड्डियों संग खेलने का वक्त था तब हाथ मेंहदी से भर दिए गए। बोली भी तुतलाकर बोलती थी तब निकाह मंजूर करवा लिया गया। जब तक यही समझती थी कि खेल रही हूं,अम्मी की गोद में और उस खेल को समझ पाती उससे पहले हमराह मिल गया था। जब पढ़ने वाली उम्र हुई तब तक खुद ही अम्मी बन गई थी,वो खुदा की नेमत थी कि फूफी ने घर सिर पर उठा लिया इसलिए अस्पताल ले गए और जान बच गई थी। स मझने वाली उम्र आई उससे पहले लख्ते जिगर से अम्मी तक का सफ़र पूरा हो गया।चार बेटियां और दो बेटों के साथ एक कमरे,चोबरे और बाहर टीन लगाकर बनाई गई रसोई वाले घर की मालकिन जो थी यह और बात थी कि पर्दा हर वक्त जरूरी था पर इज्जतघर नहीं था इसलिए दिन छुपने का इंतजार करो और दिन छुप जाए तो नशेड़ियों से डरो। जिस उम्र में नादानियां होती है,मस्ती होती है उस उम्र में जिम्मेदारियां थी,रिश्ते थे और उनको निभाने का फर्ज समझा दिया गया। जिम्मेदारियों का बोझ उठाते उठाते कब वो दो सौतानों के सात बच्चों सहित तेरह बच्चों की अम्मी हो गई थी,पता ही नहीं चला। इंसान बढ़ते रहे,पैर भारी होते रहे और आमदनी पर भारी पड़ते खर्चों के बोझ ने हमराह को कब ठेके पर...

तुम बिन शून्य

Image
  तुम बिन शून्य तुम भी वही हो और मैं भी वही.... पर राह अब बेगानी सी लगती है,कुछ टूटा टूटा सा,कुछ पीछे छूटा छूटा सा। गलती क्या है मेरी या तुम्हारी या हम दोनों की, ये खामोशी बोझिल सी होती जा रही है, दम सा घुटने लगा है। मुझे पता है तुम इस बोझिल सी राह से निजात पा लोगे पर मैं..... कभी सोचा है इस रपटीली राह में हाथ छोड़ने का अर्थ....तुम बदल गए हो कहूं तो तुम मानोगे ही नहीं,पर लगता है आसमानी सितारों की चाल बदल गई है। मन में घबराहट सी होती है और एक कदम भी नहीं उठता अकेले,तुम यह जानते हो पर पता नहीं किस बात पर गुस्सा हो। बताते भी तो नहीं,कभी दर्द सुनते भी तो नहीं,कभी आंखों की भीगी कोर को महसूस भी कर लिया करो। तुम्हें कसूरवार ठहराऊं भी तो कैसे....? जिंदगी जब तुम्हारे नाम कर दी तो शिकायत कैसी? तुम्हारी नाराजगी तो नहीं समझ पाई पर पता है मुझे मेरी सांसे उलझ गई है... राह पर उम्मीदें बिखर रही है....तुम जानते हो तुम बिन मैं शून्य हूं। तुम बिन मुझे इस जीवन की डगर पर डर लगता है,जानते हुए भी ठिठक गए हो,मेरी तो सांसे ही अटक गई है जैसे। बता भी दो नाराज क्यों हो..... उम्मीदों की रोशनी में बस इतना सा ही...