Posts

Showing posts from September, 2021

कहना माँ का....

Image
 सरोज गांव से अपने भाई के पास जयपुर आई हुई थी। उसकी ओर भतीजी शिवानी की खूब बनती थी। बाजार जाना हो या कही घूमने दोनों भुआ- भतीजी साथ होती थी। आज मॉल में शॉपिंग करते हुए शिवानी को घूरते एक छोरे को देख सरोज ने तैश में दो चार थप्पड़ रसीद कर दिए तो मॉल में आधे से ज्यादा लोगों ने छोरे की पिटाई पर अफ़सोस जताया,कुछ चुप रहे तो कुछ ने बीच बचाव किया,बाकी एक आध ने छोरे का पीटना सही ठहरा कर बात को रफा दफा किया। सरोज ने सबको लताड़ते हुए कहा- कैसे लोग हो जो सोशल मीडिया पर तो बहुत सारी बातें करते हो,औऱ तुम्हारे सामने किसी महिला की ओर कोई देखे तो दुबक जाते हो,या फिर खुद ही वीडियो बनाने लगते हो।तुम शहरियों से हम गांव वाले ठीक है जो गरिमा समझते है। जैसे तैसे शिवानी भुआ को लेकर मॉल से बाहर आई। आज शिवानी भुआ पर नाराज़ थी-भुआ सब लड़के ऐसे ही होते है,तुम भी बात का बतंगड़ बना देती हो। सरोज सोच रही थी,गलती कहाँ हुई मुझसे.....? घर जाने के लिए ई रिक्शा किया और उसमें बैठते ही सरोज ने अपनी आदत के अनुसार रिक्शे वाले को पूछा- कहाँ के हो भैया? उसने कहा- हरिपुर से हूँ। हरिपुर खास या आसपास... कहते हुए दूसरा सवाल दागा तो ...

गॉसिप पर विराम

Image
शिवजा औऱ शेखऱ के चर्चे ऑफिस में तब से है जब पहली बार दोनों को ऑफिस में एक साथ हंसते हुए देखा था,सबने...... शेखऱ अक्सर गंभीर रहने वाला,अपने ही काम में व्यस्त..….अपने चेम्बर में किसी को बुलाया तो समझो कोई गंभीर ही बात होगी। इसलिए कोई उसके आसपास ही नहीं फटकता था,कोई गलती से पास जाता तो उसका सवाल होता- कहिए,क्या कोई काम था....फिर उसकी आंखें सामने वाले के चेहरे पर जम जाती और सामने वाला उसके भाव शून्य चेहरे पर अटक जाता। परन्तु जब से शिवजा ऑफिस में आई है तब से खींचा खींचा रहने वाला चेहरा थोड़ा मुस्कान बिखेरने लगा है,हो भी क्यों नही नई मैडम जो आ गयी है कहकर स्टॉफ वाले खीसे निपोरते। शिवजा उनके समकक्ष पद पर ही  ट्रांसफ़र होकर आई है।शेखऱ जहां कम्पनी के मार्केटिंग हेड है तो मैडम विज्ञापन की हेड,इसलिए दोनों का काम भी एक साथ रहता था। दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ में किसी को ताकझांक करने की इजाजत नहीं देते तो कहानियां गढ़ी जाने लगी। गुमशुम रहने वाले शेखऱ सर अब मुस्कान बिखेरते है,किसी ने इससे पहले ना इनको ऑफिस आते देखा और ना जाते....सबके आने से पहले आना और जाने के बाद जाना। ऑफिस की सफाई और सुरक्षा आउटसो...