ऑपरेशन सिंदूर जारी है...

ना मोदी रुका, ना भारत झुका भारत-पाकिस्तान के वर्तमान हालात पहलगाम में पाकिस्तान पोषित मजहबी आतंकियों के द्वारा बेगुनाह भारतीयों की हत्या के बाद बनें। इस कायरतापूर्ण कार्यवाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में छोड़कर आए और कहा गुनहगारों को ऐसी सजा मिलेगी जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोची होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को स्थान,समय और लक्ष्य तय करने के लिए स्वतंत्र कर दिया यानि खुली छूट दे दी,विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक में कहा सरकार जो भी कदम उठाएगी हम उसके साथ। एक तरफ विपक्ष के नेता कह रहे थे कि हम सरकार के साथ हैं, सरकार जो भी कदम उठाएगी उस पर हमारी सहमति है वहीं दूसरी ओर उसके नेता बार-बार सरकार से सवाल पूछ रहे थे कार्यवाही कब करोगे? 2014 से पहले क्या देश में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने कोई बम धमाका नहीं किया ? कोई हमला नहीं किया ? क्या बेगुनाहों की जान नहीं ली ? अगर ऐसा हुआ था तो उस समय की सरकारों ने क्या किया था ? 26/11 की आतंकी घटना में पाकिस्तान के नागरिक के जिंदा पकड़े जाने के बावजूद तत्कालीन कांग्रेस सरकार पाकिस्तान को...