
एक सामान्य कार्यकर्ता से शुरू हुआ सफर आज एक पड़ाव के रूप में राजस्थान जैसे विशाल राज्य के भाजपा परिवार के मुखिया के रूप में श्री सतीश पूनिया के जीवन में आया है। सतीश पूनिया वैसे तो स्वभाविक कार्यकर्ता हैं पर उन्हें जिन कुशल हाथों ने गढ़ा है वे नीति,नियम,सिद्धांत,नेतृत्व क्षमता, समता जैसे गुणों से परिपूर्ण करने वाले हाथ हैं । वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक तो हैं ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही पहले अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता है । वहां से छात्र नेता बने हैं,युवा नेता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की कमान संभाली,भाजपा के मंत्री,महामंत्री सहित अनेक जिम्मेदारी के निर्वहन के अनुभव के साथ ही आज निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी है । राजस्थान की विधानसभा में न केवल अपने विधानसभा क्षेत्र आमेंर की आवाज बुलंद करते हैं बल्कि राजस्थान के युवाओं,गरीबों,किसानों,मजदूरों के हक की बात रखने में अग्रणी समझे जाते है। साधारण व्यक्ति के जीवन में यह पड़ाव बहुत मायने रखता है निश्चित ही यह सतीशजी के जीवन में भी बहुत मायने रखता है। मंच से द...